कन्नौज में खड़ी बस में कार टकराई, 6 लोग गंभीर रूप से हुये घायल

यूपी के कन्नौज में सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 22 July 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियां उतार रही खड़ी बस में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में  पति-पत्नी समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बहराइच जनपद के विशेश्वर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह, पत्नी राधा रानी, बेटी चंचल, कंचन, पुत्र राजा एवं विक्की के साथ कार से गुड़गांव से बहराइच जा रहे थे। रास्ते में सौरिख थाना क्षेत्र के पास अवधेश को झपकी आने से कार नियंत्रित होकर सवारियां उतारने के लिए पीली पट्टी पर खड़ी बस से टकरा गई।

हादसे में उपरोक्त सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह एवं पुलिस ने घायलों को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा पर खड़ा कराया।

Published : 
  • 22 July 2024, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement