West Bengal: भीषण टक्कर के बाद खाई में गिरी कार और पिकअप वैन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में सोमवार को एक टैक्सी की पिकअप वैन से टक्कर होने के कारण टैक्सी में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2023, 5:05 PM IST
google-preferred

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में सोमवार को एक टैक्सी की पिकअप वैन से टक्कर होने के कारण टैक्सी में सवार चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सेवोके के समीप सात माइल में हुई जब टैक्सी सिक्किम से सिलीगुड़ी जा रही थी। पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन एक खाई में जा गिरे।

मृतकों की पहचान अरुण छेत्री, विकास गुप्ता, सागर तमांग और विनोद राय के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया कि वे अरुण के निवास स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि बाकी के लोग गंगटोक के थे।

Published : 
  • 6 March 2023, 5:05 PM IST