कनाडा : भारतीय ट्रक चालक पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप

कनाडा में एक भारतीय ट्रक चालक पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

ओटावा: कनाडा में एक भारतीय ट्रक चालक पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया गया है।

एक खबर के अनुसार चालक को लगभग 87 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य की कोकीन अमेरिका में ले जाने के आरोप में पकड़ा गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गगनदीप सिंह को विंडसर-डेट्रॉइट सीमा पर संदिग्ध कोकीन पाए जाने के बाद सीमा शुल्क एवं सुरक्षा विभाग (सीबीपी) के अधिकारियों ने पकड़ लिया था।

‘सीटीवी न्यूज’ को अदालत के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार पांच फरवरी को डेट्रॉइट में एम्बेसडर ब्रिज पर जांच के दौरान चालक को गिरफ्तार किया गया था।

सीबीपी अधिकारियों ने जांच के लिए एक चालक (भारतीय नागरिक) को रोका।

खबर के अनुसार ‘होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस’ (एचएसआई) के एक विशेष एजेंट ने 290 किलोग्राम संदिग्ध कोकीन जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8,700,000 कनाडाई डॉलर है।

अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक का दावा है कि वह ‘‘कृषि उपकरण’’ ले जा रहा था।

आरोपी को सात फरवरी को डेट्रॉइट की अदालत में पेश किया गया। हालांकि अभी तक कोई भी आरोप अदालत में साबित नहीं हुआ है।