Donald Trump: बाजार में स्थिरता के लिए रिजर्व तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आपातकालीन स्थिति में बाजार में स्थिरता कायम रखने के लिए स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) से तेल का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आपातकालीन स्थिति में बाजार में स्थिरता कायम रखने के लिए स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) से तेल का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा सऊदी अरब में हमले के बाद पेट्रोल के दाम में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हो इसके लिए मैं एसपीआर से रिजर्व पेट्रोल इस्तेमाल करने के लिए कह सकता हूं।

यह भी पढ़ें:  International गाजा पट्टी में इजरायल के टोही ड्रोन को मार गिराया

मैंने टेक्सास और विभिन्न राज्यों में अनुमति प्रक्रिया में वर्तमान में तेल पाइपलाइनों की मंजूरी में तेजी लाने के लिए सभी उपयुक्त एजेंसियों को सूचित किया है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को सऊदी अरब के दो पेट्रोलियम कंपनी में ड्रोन हमला किया गया था जिससे पेट्रोल के उत्पादन में भारी असर पड़ा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार