International: गाजा पट्टी में इजरायल के टोही ड्रोन को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

फिलिस्तीन ने गाजा पट्टी में इजरायल के टोही ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गाजा: फिलिस्तीन ने गाजा पट्टी में इजरायल के टोही ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। फिलिस्तीनी सेना की सशस्त्र इकाई अबू अली मुस्ताफा ब्रिगेड ने कहा है कि उसने शनिवार को इजरायल के एक टोही ड्रोन को मार गिराया। उधर इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: लीबिया में ड्रोन हमले में तीन सैनिक मारे गये
उल्लेखनीय है कि इजरायल फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक इकाई के रूप में मान्यता देने से इंकार करता है और इसको लेकर उसका लगातार फिलिस्तीन से साथ संघर्ष चल रहा है। अबू अली मुस्ताफा ब्रिगेड ने कहा है कि वह तब तक अपना प्रतिरोध जारी रखेगी, जब तक इजरायल वेस्ट बैंक तथा गाजा पट्टे में कब्जा किये गये क्षेत्रों छोड़ नहीं देता है।

यह भी पढ़ें: International 9/11 की बरसी पर अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास में विस्फोट

इजारायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनाव प्रचार के दौरान इजरायल के लोगों से वादा किया है कि 17 सितंबर को होने वाले संसदीय चुनाव में यदि वह जीत हासिल करते हैं, तो वेस्ट बैंक के पूर्वी हिस्से को इजरायल में शामिल कर लेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार