नैनीताल में बीच रास्ते में केबल कार टूटी, सभी 12 लोग सुरक्षित

उत्तराखंड के नैनीताल में बृहस्पतिवार को छह विदेशी पर्यटकों सहित कुल 12 लोगों को ले जा रही एक केबल कार का एक पहिया टूटने से वह बीच रास्ते में ही रूक गयी । कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएन) के महाप्रबंधक ए पी वाजपेयी ने यहां बताया कि तकनीकी खराबी के कारण रूकी केबल कार में सवार लोग इस दौरान डर गए । उनके अनुसार केबल कार में लोग लगभग एक घंटे तक फंसे रहे।

Updated : 28 July 2023, 9:53 AM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में बृहस्पतिवार को छह विदेशी पर्यटकों सहित कुल 12 लोगों को ले जा रही एक केबल कार का एक पहिया टूटने से वह बीच रास्ते में ही रूक गयी । कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएन) के महाप्रबंधक ए पी वाजपेयी ने यहां बताया कि तकनीकी खराबी के कारण रूकी केबल कार में सवार लोग इस दौरान डर गए । उनके अनुसार केबल कार में लोग लगभग एक घंटे तक फंसे रहे।

वाजपेयी ने बताया कि हवाई ट्रामवे के चलने के दौरान आपरेटर ने उसके एक पहिये के टूटने की आवाज़ सुनी जिसके बाद उसने उसे तुरंत रोक दिया। उनके मुताबिक केबल कार में छह विदेशी, पांच स्कूली बच्चे और एक ऑपरेटर सवार था ।

महाप्रबंधक ने बताया कि करीब एक घंटे बाद केबल कार में सवार यात्रियों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पहिये का निरीक्षण और मरम्मत करने के बाद रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा । केबल कार माल रोड और स्नो व्यू के बीच चलती है ।

जून 2013 में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी और उस समय केबल कार में 21 पर्यटक सवार थे । हांलांकि, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था ।

 

Published : 
  • 28 July 2023, 9:53 AM IST

Related News

No related posts found.