Lakhimpur Kheri: अर्बन कोऑपरेटिव के चुनाव में हुई मारपीट, अधिवक्ता ने विधायक को जड़ा तमाचा

यूपी के रायबरेली में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।

Updated : 9 October 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव का मामला गर्मा गया है। मामले ने तूल तब पकड़ गया लिया जब आज बुधावार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह (Awdhesh Singh) ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को तमाचा जड़ दिया। इस प्रकरण का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल
तमाचा पड़ने के बाद विधायक के समर्थकों ने अवधेश सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव की भी काभी कोशिश की। यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह (Sunil Singh) और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई। इस चिट्ठी में जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। 

एडीएम का बयान
इस मामले मे एडीएम संजय सिंह (Sanjay Singh) ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगा। इसी बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया। इस पूरे मारपीट प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Published : 
  • 9 October 2024, 3:35 PM IST