कैबिनेट ने किया शिवसेना सांसद सावंत का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिफारिश पर सावंत का इस्तीफा मंजूर किया। उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्ते खराब होने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
President Ram Nath Kovind has accepted the resignation of Union Minister of Heavy Industries& Public Enterprises Arvind Sawant(Shiv Sena MP). I&B Minister Prakash Javadekar has been assigned additional charge of Sawant's ministry pic.twitter.com/mF65LbpY7p
यह भी पढ़ें | उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu ने कहा, जो भी देश की तरफ देखेगा उसको मिलेगा करारा जवाब
— ANI (@ANI) November 12, 2019
यह भी पढ़ें: सावंत ने की केन्द्र सरकार से इस्तीफे की घोषणा
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति ने सावंत के मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालने का भी निर्देश दिया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
एलएसी पर चीन से जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की चर्चा