सावंत ने की केन्द्र सरकार से इस्तीफे की घोषणा
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खींचातानी के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खींचातानी के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra By-Election: महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
शिवसेनेची बाजू सत्याची आहे. अशा खोट्या वातावरणात दिल्लीतील सरकार मध्ये तरी का रहायचे?
आणि म्हणूनच मी केंद्रीय मंत्री पदाचा राजीनामा देत आहे. या संदर्भात आज सकाळी ११.०० वा. दिल्ली येथे मी पत्रकार परिषद (Press Conference) घेणार आहे.यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच अजित पवार ने किए ताबड़तोड़ Tweet, लिखा- मैं एनसीपी में...
— Arvind Sawant (@AGSawant) November 11, 2019
सावंत ने ट्विटर पर कहा कि वह अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा के चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना में एक फार्मूले पर सहमति बनी थी और दोनों पक्ष आश्वस्त थे लेकिन भाजपा का इस फार्मूले से मुकरना चौंकाने वाली बात है। शिवसेना का पक्ष सत्य का है और भाजपा का असत्य का है।
सावंत ने इस बारे में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। (वार्ता)