

उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यो में होने वाले उपचुनाव की तारीखो में भारतीय चुनाव आयोग की तरफ बदलाव कर दिया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग (Election Commission) ने परिवर्तन किया है। कई राजनीतिक दलों की तरफ से इसकी मांग की गयी थी। अलग-अलग हिस्सों में अलग त्योहारों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम रहने की बात कही गयी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं। बीजेपी सहित कई दलों की तरफ से कार्तिक पूर्णिमा के कारण मतदान की तारीख में परिवर्तन की मांग की गयी थी।
कयास लगाया जा रहा हैं कि पंजाब में कांग्रेस ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के लिए मांग की थी। केरल में कलपती रसथोलसवम के कारण तारीख़ बदली गयी है।