महराजगंज: मेगा मॉक एक्सरसाइज द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए किया गया जागरूक

प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोगों को मेगा मेगा मॉक एक्सरसाइज द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने और एस एस बी की टीम और पुलिस की टीम बाढ़ से निपटने के लिए प्रर्दशन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2019, 5:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित जर्दी डोमरा बांध पर बसे गांव के लोगों को मेगा मॉक एक्सरसाइज द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक किया गया। उन्होनें बताया कि अगर किसी प्रारकृतिक आपदा का सामना करना हो तो उस समय क्या करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

जिला अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय धैर्य रखे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आत्मविश्वास और उत्साह के साथ काम करे। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए  हमारे सभी आन्तरिक और ब्रह्म सभी संसाधन तैयार है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक उड़ा रहे एसपी के आदेश की धज्जियां, बिना हेलमेट वालों को भी दिया जा रहा पेट्रोल

 

इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ने और एस एस बी की टीम और पुलिस की टीम बाढ़ से निपटने के लिए प्रर्दशन किया। साथ ही जिला अधिकारी ने वहां उपस्थित समानों का निरीक्षण भी किया।

Published :