By Election Live: 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

देश की 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2024, 11:01 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान (Voting) समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी सुबह से वोट देने के लिए पंक्तियों में खड़ी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिन 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Election) हो रहा है, उनमें 21 सीट सामान्य, चार दलित और छह सीटें आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित हैं। 

जानकारी के अनुसार सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने खाली हुईं। इसके अलावा दो की असमय मृत्यु और एक के दल बदलने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से 18 सीटें विपक्ष और 11 सीटें एनडीए के पास थीं।

इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव

वायनाड के साथ-साथ राजस्थान की सात सीटें, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो सीटें और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

इन सीटों की उपचुनाव तारीखों में बदलाव
हालांकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने बताया था कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके बाद 33 सीटों पर उपचुनाव होना था, इसमें से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर को निर्विरोध विजेता घोषित किया कर दिया गया। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/