नरही पुलिस नाकाम, बक्सर उत्पाद व मद्य निषेध टीम ने पकड़ी 14 लाख की शराब

यूपी के बलिया में पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं बक्सर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने 14 लाख रुपये कीमत की शराब पकड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 19 September 2024, 8:55 AM IST
google-preferred

बलिया/बक्सर: जिले में नरही (Narahi) थाना क्षेत्र के भरौली बक्सर के बीच गंगा नदी पर बना पुल शराब तस्करों (Wine Smugglers) के लिए हब बना हुआ है। इन शराब तस्करों को नरही पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। बिहार की सीमा बक्सर (Buxar) में पहुंचते ही शराब की खेप पकड़ ली जा रही है। बुधवार की शाम बक्सर में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब जब्त किया। पहले वाहन से 1753 लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई गई। वहीं दूसरे वाहन से 17.28 लीटर शराब मिली। दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

वाहनों की सघन जांच
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भरौली चौराहे (Bharauli Chauraha) पर ही करीब दो माह पहले तस्करी व अवैध वसूली रोकने को लेकर एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ (DIG Azamgarh) ने छापेमारी कर कार्रवाई की थी। बिहार प्रांत के बक्सर में बुधवार की शाम गंगा पुल चेक पोस्ट पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में भरौली होकर बक्सर पहुंची झारखंड नंबर की एक ट्रक को रोकने पर हरियाणा निवासी चालक सुभाष कुमार ने बताया कि वाहन में नारियल लदा हुआ है। संदेह होने पर ट्रक को किनारे खड़ा कर जांच करने पर पानी वाला नारियल दिखाई दिया।

नारियल के नीचे शराब की पेटी 
नारियल हटाते ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग पुलिस के होश उड़ गए। नीचे शराब की पेटियां नजर आने लगीं। पेटियों की गिनती करने पर कुल 1753 लीटर शराब मिली। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब की खेप वह आगरा से लेकर चला था और सारा माल उसे पटना पहुंचाना था। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सारा माल जब्त कर लिया। इसी बीच भरौली से बक्सर पहुंचे एक आटो की जांच में सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 17.28 लीटर शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बक्सर के उत्पाद अधीक्षक राजीव रंजन चौधरी (Rajiv Ranjan Chaudhary) ने बताया कि यूपी से आए दो वाहनों से 14 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

 

Published : 
  • 19 September 2024, 8:55 AM IST

Advertisement
Advertisement