India China Face off: उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में फूंका गया चीनी राष्ट्रपति का पुतला
लद्दाख सीमा पर चीन और भारत के बीच चल रही झड़प में करीब 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं। सैनिकों की शहादत को लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा है। पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंजः आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर के मुख्य चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है।
यह भी पढ़ें |
China-India Face-off: चीन की कायराना हरकत पर लोगों में गम और गुस्से का माहौल, जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला
साथ ही राकेश गुप्ता ने कहा की हमें चाइनीज सामानों को तत्काल बंद करना चाहिए। चीन को आर्थिक तौर पर भी कमजोर करने की अब जरूरत है। श्रद्धांजलि देने वालो में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
India China Tensions: चीन की कायराना हरकत पर व्यापारियों ने जताया गुस्सा, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद और कई घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसके भी करीब 40 सैनिक हताहत हुए हैं।