गोरखपुर में खड़ी बस में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार, जानिए पूरा अपडेट

गोरखपुर में अबसे थोड़ी देर पहले एक बस में भीषण आग लग गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 January 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर, जनपद में मंगलवार को अबसे थोड़ी देर पहले  नौसढ़ क्षेत्र बाघागाड़ा में  ढाबे  के पास खड़ी बस अचानक आग लगते ही हड़कम्प मच गया।

 घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक,आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।

दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। 

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

फिलहाल, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बतय्या जा रहा है।  इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

प्रशासन ने  जांच के आदेश दिए
जिला प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया है और लोगों से शांत रहने की अपील की है। प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।