Bureaucracy: यूपी के तीन सीनियर IAS और एक IPS अधिकारी को केंद्र में मिली तैनाती, जानिये अधिकारियों की पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश काडर के तीन सीनियर आईएएस और एक आईपीएस अफसर को केंद्र सरकार में तैनाती दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2022, 11:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश काडर के तीन सीनियर आइएएस और एक आइपीएस अधिकारी को केंद्र सरकार में तैनाती दी गई है। नियुक्ति संबंधी मामलों की केंद्रीय कैबिनेट ने इन अफसरों की तैनाती को मंजूरी दे दी है।

यूपी से केंद्र में तैनाती पाने वाले आइएएस अधिकारियों में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, मुख्य सचिव की प्रमुख स्टाफ अफसर रहीं अनीता सी. मेश्राम और परिवहन आयुक्त धीरज साहू शामिल हैं। 

1995 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम को केंद्र सरकार में संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली है। 1996 बैच की अधिकारी अनीता सी. मेश्राम को केंद्र सरकार के उर्वरक विभाग में बतौर संयुक्त सचिव तैनाती दी गई है। इसी तरह 1996 बैच के अधिकारी धीरज साहू को केंद्र में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अधीन भांडागारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

केंद्र में तैनाती पाने वाले आइपीएस अफसरों में विजय भाटिया शामिल हैं, जिनकों विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (कार्मिक) के पद पर तैनात किया गया है।

Published :