Bureaucracy: यूपी में शीघ्र होगा आईपीएस स्तर पर फेरबदल

उत्तर प्रदेश जल्द ही आईपीएस स्तर पर जल्द व्यापक फेरबदल होने वाला है। कई सीनियर अफसरों को भी नई जिम्मेदारी मिलने वाली है। यूपी पुलिस की टॉप लेवल पर क्या कुछ होगा, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के लिये आने वाला निकट समय बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। राज्य में सीनियर आईपीएस स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल होने वाला है। कई सीनियर पुलिस अफसरों के नई जिम्मेदारी मिलने के साथ टॉप स्तर पर कई बड़े बदलाव देखने के मिलेंगे। 

सबसे पहले हम बात करते हैं सीनियर आईपीएस ऑफिसर आदित्य मिश्रा की, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्त से उत्तर प्रदेश लौटे हैं। यूपी कैडर के 1989 बैच के आईपीएस आदित्य मिश्रा ने यूपी लौटकर सोमवार को डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने औपचारिक ज्वॉइनिंग दी।

यूपी लौटते ही आदित्य मिश्रा को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। उनको 31 जनवरी को एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नति दी जायेगी इसके साथ ही उनको अहम जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। पांच महीने बाद यानि 30 जून को आदित्य सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

हालांकि डीजी पद पर प्रोन्नत होने वालों की सूची में 1992 बैच के आईपीएस अजय आनंद का नाम भी शामिल हैं, लेकिन वे अप्रैल में सेवानिवृत्ति होने वाले हैं, जिस कारण वे डीजी पद की रेस से बाहर माने जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अगले कुछ दिनों में टॉप स्तर व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। मई और जून तक कई अफसर भी रिटायर होने वाले हैं और उनके स्थान पर कई को नई व बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। 

यूपी में इस नये साल के अंत तक कुल आठ डीजी रैंक के अफसर हो रिटायर होने वाले हैं। स्वाभाविक है कि इन पदों पर नई तैनाती भी होनी है।

टॉप स्तर पर होने वाले इन बदलावों के मद्देनजर कई अफसरों में भी बड़ा पद पाने की उम्मीदें जग गई हैं और वे भी इसके लिये तैयारी करने के लगे हैं। 
 
यूपी पुलिस के बॉस यानि डीजीपी प्रशांत कुमार मई में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनके साथ ही मई माह में ही डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकॉम संजय एम. तरडे भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

जुलाई माह में डीजी होमगार्ड बोके मौर्या, नवेंबर में दलजीत सिंह चौधरी, तिलोत्तमा वर्मा और अभय कुमार प्रसाद भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। रिटायर होने वाले में अन्य आईपीएस भी शामिल हैं।

इस अधिकारियों के पद पर कई सीनियर आईपीएस की तैनाती होनी है, जिसमें कई नाम शामिल है और संभावित अधिकारी इसके लिये अभी से ही अपनी कोशिशें में जुट गये हैं।