Bureaucracy: यूपी में महाकुंभ से पहले होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदलेंगे DM, कई IAS होंगे प्रमोट
डाइनामाइट न्यूज पर इस उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। यूपी में जल्द ही व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। सरकार कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदलने और कई आईएएस को प्रमोशन का तोहफा देने की तैयारियों में जुटी हुई है। तीन दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों को विशेष सचिव बनाया जायेगा। सरकार आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची पर मंथन कर रही है, जिसमें कई नाम शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य में लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर सहित कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया जायेगा। दरअसल, पांचों जिलों के वर्तमान जिलाधिकारियों को सचिव बनाया गए है। इनके अलावा 35 अन्य अफसरों को भी विशेष सचिव से सचिव के पद पदोन्नत दी गई है। ऐसे में प्रमोशन पाने वाले इन नये अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
जिन जनपदों के जिलाधिकारियों को सचिव बनाया गया है, वहां नये डीएम की तैनाती की जायेगी। प्रमोट किये गये जिलाधिकारियों को भी नए विभाग दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
आधी रात में यूपी में IPS अफसरों के तबादले; मथुरा, बागपत, बाराबंकी, बुलंदशहर के एसएसपी बदले गये, शैलेश पांडेय डीआईजी आगरा बने
सूत्रों के अनुसार डीएम के अलावा कई मंडलायुक्तों के भी बदलने की संभावना है क्योंकि कई मंडल आयुक्त का प्रमोशन हो चुका है। ऐसे में उन्हें भी नई जगह तैनाती दी जाएगी।
सरकार ने 2000 बैच के कई IAS अधिकारियों को पदोन्नति दी है। जिन आईएएस को पदोन्नत किया गया, उनमें 2000 बैच के सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद की प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति दी है।
वहीं 2009 बैच के 40 अफसरों को भी सचिव बनाया गया है। इनमें सूर्यपाल गंगवार, एस राजालिंगम, शैलेंद्र कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह-द्वितीय, इंद्र विक्रम सिंह प्रमुख रूप से शामिल है। ये अफसर अब तक अलग-अलग जनपदों में जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। अब इन सभी को अब नई तैनाती दी जायेगी।
यह भी पढ़ें |
UP में कई IAS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर पूरी फाइल लगभग तैयार है। एक-दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति के बाद नई नियुक्तियां अमल में आ जाएंगी और सभी अफसरों को नये पद पर तैनाती मिल जायेगी।