Bureaucracy: सीनियर IAS अधिकारी केशव चंद्रा होंगे NDMC के नए चेयरमैन

गृह मंत्रालय ने बुधवार को अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव केशव चंद्रा को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (New Delhi) की नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को नया चेयरमैन (Chairman) मिल गया है। केंद्रीय  गृह मंत्रालय ने बुधवार को अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव (Former Andaman Chief Secretary) केशव चंद्रा (Keshav Chandra ) को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। 

एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केशव चंद्रा 1995-बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी है। वे अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सरकार के मुख्य सचिव रह चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार अमित यादव (आईएएस: 1991: यूटी) को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में ओएसडी के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अध्यक्ष का पद पिछले महीने लगभग खाली हो गया है। फिलहाल दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार इसका प्रभार देख रहे थे। लेकिन अब इस पद केशव चंद्रा के रूप में स्थाई नियुक्ति कर दी गई है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/