Bureaucracy: उत्तराखण्ड में एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते मंगलवार देर रात 1 दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 8:18 AM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य की नौकरशाही में बड़ा  फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 1 दर्जन से अधिक  IAS अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग ने शासन स्तर पर हुए करीब 1 दर्जन तबादलों के आदेश जारी किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्मिक विभाग ने तबादलों की सूची जारी कर दी है।

 

कार्मिक विभाग ने शासन स्तर पर हुए करीब 1 दर्जन तबादलों के आदेश जारी किए हैं.

मुख्य विभागों की बात करें तो आवास विभाग अब सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह जिम्मेदारी वापस ली गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद गृह विभाग की जो जिम्मेदारी सचिव दिलीप जावलकर को दी गई थी। वह जिम्मेदारी अब उनसे वापस ले ली गई है। 

गृह विभाग अब सचिव शैलेश बगोली को दे दिया गया है। इसके अलावा शैलेश बगोली को पेयजल की भी जिम्मेदारी दी गई है।

इस सूची में सचिव और मीनाक्षी सुंदरम का कद बढ़ाया गया है और सचिव आवास के अलावा आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

Published : 
  • 3 July 2024, 8:18 AM IST

Advertisement
Advertisement