Bureaucracy: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 75 अधिकारियों का तबादला

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा )अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 4:32 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा )अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है।

स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP), नौ उप महानिरीक्षक (DIG), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर शीत लहर का प्रकोप बढ़ा, तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे लुढ़का

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) आर के गोयल द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश के अनुसार, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा, डोडा, रियासी, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि एडीजीपी एस जे एम गिलानी एडीजीपी रेलवे होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार अगले आदेश तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस के प्रमुख और होम गार्ड एवं डीआरआरएफ के कमांडेट जनरल का भी कार्यभार संभालेंगे।

Published : 
  • 28 January 2024, 4:32 PM IST