

आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत को एनआई का डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) नियुक्त किया गया है। आईपीएस पियूष आनंद को एनडीआरएफ का डीजी बनाया गया है। इसके अलावा, राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। इसी तरह से आईपीएस पियूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) का डीजी बनाया गया है।
1. IPS Sadanand Vasant appointed as Director General of National Investigation Agency
2. IPS Rajiv Kumar Sharma appointed as DG, Bureau of Police Research & Development
3. IPS Piyush Anand appointed as Director General of the National Disaster Response Force pic.twitter.com/4Vw5uyxt2c— Dynamite News (@DynamiteNews_) March 27, 2024
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को इन नियुक्तियों से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि IPS राजीव कुमार शर्मा को ब्यूर ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) में डीजी बनाया गया है।
कौन है आईपीएस सदानंद वसंत
महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 2015 में सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया था। यह वह समय था जब छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में नक्सली हिंसा हुई थी, जिसके बाद सशस्त्र अभियान चलाया गया था। आईपीएस सदानंद वसंत 2010 के महाराष्ट्र गार्डन के आईपीएस अधिकारी हैं। वह छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में नक्सली मोर्चे पर तैनात रह चुके हैं।
वह फरवरी 2015 में सीआरपीएफ में आईजी पद पर पदोन्नत हुए थे, उनको सीआरपीएफ का स्पेशल आईजी बनाया गया था। इसके बाद डीजी के तौर पर वह सीआरपीएफ में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर थे। अब उन्हें एनआईए की कमान सौंपी गई है।