

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर IAS अफसरों के तबादला कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के जिलाधिकारी बदल दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नौकरशाहों के लगातार तबादले किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शासन ने तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सिद्धार्थनगर के डीएम पवन अग्रवाल को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक राजागणपति आर को सिद्धार्थनगर डीएम बनाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी मदन सिंह ग्रब्य्राल को कानपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बलरामपुर के डीएम अरविंद सिंह को अभी नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी।
आपको बताते चलें कि यूपी में मंगलवार को 21 आईएएस और 8 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे। जिनमें मुरादाबार, सीतापुर, कासंगज समेत 12 जिलों के डीएम बदले गए थे।