Bureaucracy: आईएएस केके पाठक ने पद से दिया इस्तीफा, सरकार को लेटर भेजकर कही ये बात

बिहार से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बहुचर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 11 January 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बहुचर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पाठक पद 16 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिक्षा विभाग के अपर सचिव पद से केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। छुट्टी पर जाने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है पाठक ने 9 जनवरी को ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया था।

सोशल मीडिया पर पाठक का परित्याग पत्र जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने पद त्यागने की इच्छा जतायी है। हालांकि सरकार ने अभी इसे स्वीकृति नहीं दी है। 

बता दें कि पद संभालने के बाद केके पाठक ने कई कड़े नियम बनाए थे। वह खुद विद्यालयों का निरीक्षण किया करते थे। शिक्षा मंत्री से टकराव के कारण भी वह चर्चा में आए थे। केके पाठक के अवकाश पर जाने के बाद शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव (Baidyanath Yadav) ने अपर मुख्य सचिव का प्रभार थामा है।