Bureaucracy: सीनियर IAS गोविंद मोहन बनाये गये नए गृह सचिव
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Home Secretary: IAS गोविंद मोहन ने केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभाला
Big Breaking First on @DynamiteNews_: Govind Mohan, IAS (SK:89), appointed as New Home Secretary
यह भी पढ़ें | Bureaucracy: मध्य प्रदेश को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानिए किसके हाथ आई कमान
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 14, 2024
सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन , जो वर्तमान में गृह मंत्रालय (एमएचए) में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को जल्द ही भारत सरकार के सचिव के पद पर पदोन्नत किया जा सकता है। उन्हें छह महीने पहले फरवरी 2021 में भारत सरकार में सचिव-रैंक के पद के लिए सूचीबद्ध किया गया था।