UP में पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले, देखें किसे कहां किया गया नियुक्त

यूपी में एक दर्जन पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर

Updated : 15 September 2024, 10:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में अफसरों के तबादलों (Transfers) का दौर जारी है। अब यूपी सरकार ने एक दर्जन पीसीएस अफसरों (PCS Officers) का तबादला किया है। तबादलों के बाद से ही अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ये तबादलों का दौर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बाद से ही जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीते दिनों 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। अब एक दर्जन पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तबादलों का दौर अभी और जारी रहेगा। पीसीएस अंजू कटियार (Anju Katiyar) को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है। पीसीएस संजीव ओझा (Sanjeev Ojha) ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए हैं। वहीं पीसीएस महेंद्र कुमार श्रीवास्तव (Mahendra Kumar Srivastava) MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए है। 

शमशाद हुसैन को बने अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल 
पीसीएस रमेश यादव (Ramesh Yadav) को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है। पीसीएस प्रियंका (Priyanka) को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। वहीं पीसीएस शमशाद हुसैन (Shamshad Hussain) को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस राकेश कुमार (Rakesh Kuamr) गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल (Varanasi Mandal) बनाया गया है।

अजय कुमार तिवारी बने CRO वाराणसी
पीसीएस सुभाष चंद्र यादव (Subhash Chandra Yadav) को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है। पीसीएस अजय कुमार तिवारी (Ajay Kumar Tiwari) को CRO वाराणसी बनाया गया है। पीसीएस भगवान शरण (Bhagwan Sharan) को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल (Chitrakoot Dham Mandal) बनाया गया है।

देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं भेजा गया
इसके अलावा पीसीएस अरुण कुमार (Arun Kumar) को एडीएम E बदायूं के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस (PCS) देवेंद्र पाल सिंह (Devendra Pal Singh) को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं (City Magistrate Badaun) भेजा गया है। पीसीएस शशि भूषण (Shashi Bhusan) को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल (Moradabad Mandal) के पद पर तैनात किया गया है। 

Published : 
  • 15 September 2024, 10:48 AM IST