महराजगंज के बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज के युवाओं के लिए नौकरी के मोर्चे पर बड़ी खबर है। जनपद में जल्द रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2024, 7:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खूशखबरी है। जिला सेवायोजन कार्यालय महराजगंज परिसर में तीन जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहायक रोजगार सहायता अधिकारी के आदेश के मुताबिक जनपद में रोजगार मेले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज द्वारा संविदा पर बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

यह रहेंगी अनिवार्य शर्तें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार संविदा बस चालकों की भर्ती में शैक्षिक योग्यता कम से कम आठ पास होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 माह अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

हैवी वाहन लाइसेंस न्यूनतम दो वर्ष पुराना होना चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ एक छाया प्रति के साथ तीन जुलाई को सेवायोजन कार्यालय महराजगंज प्रातः 11 बजे तक उपस्थित होंगे।

इस संबंध में कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 

Published :