Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: सर्राफा व्यापारी के बेटे का शव हुआ बरामद, व्यापारियों में भारी रोष

रायबरेली में सराफा व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी गई। एक पुल के पास उसका शव मिला है। इसे लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: सर्राफा व्यापारी के बेटे का शव हुआ बरामद, व्यापारियों में भारी रोष

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहे पर स्थित एक सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव प्रतापगढ़ जनपद के गोसाई का पुरवा गांव के पास शारदा नहर की झाड़ियों में बरामद किया गया। 

व्यापारियों ने लगाया जाम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सर्राफ राकेश कौशल के बेटे शोभित कौशल की हत्या किए जाने से स्थानीय व्यापारियों में जबरदस्त रोष हो गया। हत्या के विरोध में व्यापारियों ने प्रयागराज नेशनल हाइवे रोड पर जाम लगा दिया। 

शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शोभित को दो लोग उसकी बाइक से कहीं लेकर चले गए। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शोभित को बाइक से ले जाने वाले व्यक्ति में से एक व्यक्ति वापस उसकी दुकान पर बाइक लेकर पहुंचा और दुकान में तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहा था। तभी लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था।

एडिशनल एसपी ने खुलवाया जाम 

पुलिस रात भर में व्यवसायी के बेटे को बरामद करने में नाकाम रही। हालांकि, रोड पर जाम लगने की सूचना पाकर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा मौके पर अन्य पुलिस बल का साथ व्यापारियों को समझाने पहुंचे और जाम खुलवाया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र सरोज निवासी नवादा मजरे सांवापुर ऊंचाहार निवासी व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version