महराजगंज: नहर में मिली गोलियां और असलहा, लोगों में फैली दहशत

पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नहर के अंदर गोलियां और असलहा बरामद हुए हैं। जिसे देखते ही गांव के लोगों के बीच दहशत फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही ग्राम सभा प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2019, 1:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुंआचाप से निकलने वाले मार्ग पर सुबह के समय में गांव की कुछ बच्चें खोरन्हिया नहर पर स्नान कर रहे थे। कि बच्चे का बेल्ट पानी में गुम होने पर सभी उस बेल्ट को ढूंढने लगे। की तभी बच्चों को पानी में एक पोटली मिली जिस पोटली मिली जिसमें कारतूस और एक बंदूक पाई गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार

उस पोटली में दर्जनों भर कारतूस और एक बंदूक पाए गए थे, कुछ कारतूस दगे थे और कुछ जिंदा पाए गए थे। उसमें एक बच्चा इस पोटली को अपने घर लेकर चल गया। जब घर वालों को इस बारे में पता चला तो घरवालों के बोलने पर बच्चे ने पोटली को नहर में भेंक दिया। तब तक गांव के ग्राम सभा प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल मुजरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता को दे दी थी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: Zomato फुड्स कम्पनी के मालिक के खिलाफ महराजगंज के अधिवक्ता ने दर्ज कराया मुकदमा

कारतूस के साथ पुलिसकर्मी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उन्होनें बताया कि एस एल आर और पिस्टल की डेढ़ दर्जन कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हर किसी के दिमाग में यही सवाल है कि ये पोटली आई कहां से और किसकी है।