महराजगंज: Zomato फुड्स कम्पनी के मालिक के खिलाफ महराजगंज के अधिवक्ता ने दर्ज कराया मुकदमा

डीएन ब्यूरो

Zomato फूड्स कंपनी के मालिक के खिलाफ महराजगंज के एक अधिवक्ता ने कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है। इस मामले की वजह जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर...

अधिवक्ता ने दर्ज किया मुकदमा
अधिवक्ता ने दर्ज किया मुकदमा


महराजगंज: इस समय हर जगह ग्वालियर के एक व्यक्ति का Zomato के डिलीवरी ब्वॉय के धर्म के कारण ऑर्डर को कैंसल करने का मामला जोरों पर चल रहा है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जोरों से विवाद भी चल रहा है। उस व्यक्ति ने खाने का ऑर्डर कंपनी से बुक किया और हिन्दू धर्म की मान्यताओं को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी से ये मांग की कि खाने की डिलेवरी किसी गैर हिन्दू से ही कराई जाए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मॉडल शॉप में मार-पीट मामला, पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर, परिजनों ने की कार्रवाही की मांग

लेकिन कंपनी ने इस बात से साफ मना कर दिया। व्यक्ति ने श्रावण मास में मांसाहार खाने से वर्जित रहने वाले व्यक्ति के हाथ से ही खाना लेने की स्वीकृति दी, लेकिन कंपनी उस व्यक्ति अनसुना करके अपनी बात पर अडिग रही।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शहर के बीचो-बीच बन रहे NH को लेकर आदोलन उग्र, बंद कराई दुकानें

कंपनी के धार्मिक अवहेलना करने की बातों को लेकर आज महराजगंज के अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने zomato फूड्स कंपनी के मालिक "दीपिन्द्र गोयल" जो गुरुग्राम हरियाणा का रहने वाला है उसके ऊपर सीजेएम कोर्ट में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर धारा 295 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दाखिल कराया है। साथ ही साथ मुकदमे की अगली सुनवाई अगस्त के 13 तारिख को सुनिश्चित हुई है।










संबंधित समाचार