बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी को दबोचा, हापुड़ से हुई गिरफ्तारी

बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। शिखर अग्रवाल की गिरफ्तारी हापुड़ से हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 10:44 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। शिखर अग्रवाल की गिरफ्तारी हापुड़ से हुई है। शिखर के ऊपर हिंसा को भड़काने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: एक महीने से फरार बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गौरतलब है कि बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गो हत्या की घटना को लेकर हिंसा भड़की थी। हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी। हिंसा के बाद से ही वो फरार चल रहा था,जिसे पुलिस ने धर दोबाचा। इस पर शहीद अफ़सर की हत्या का केस दर्ज है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: गोकशी को लेकर भीड़ में मचे उपद्रव का अब सीन रिक्रिएट से उठेगा पर्दा

बताया जा रहा है कि शिखर अग्रवाल बीजेपी यूथ विंग से जुड़ा है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच और पुलिस की कई टीमें शिखर की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थीं। फिलहाल पुलिस शिखर अग्रवाल को लेकर स्याना पहुंची और उससे हिंसा के मामले में पूछताछ कर रही है।

No related posts found.