बुलंदशहर हिंसा: गोकशी को लेकर भीड़ में मचे उपद्रव का अब सीन रिक्रिएट से उठेगा पर्दा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की हिंसा के बीच हुई पत्थरबाजी और फायरिंग में शहीद हुए इंस्पेक्टर और युवक की मौत से अब सीन रीक्रिएट से पर्दा उठेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बुलंदशहरः गोकशी को लेकर बुलंदशहर में भड़की हिंसा को लेकर एसआईटी की टीम हर बारीकी पर नजर बनाए हुए हैं। मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस कई एंगल के जवाब ढूंढ रही है कि आखिर भीड़ में हुई पत्थरबाजी और फायरिंग में किसने स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारी, किसने उनकी लाइसेंसी पिस्तौल को छीना और भीड़ को उकसाने के पीछे किसका हाथ था।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाः फौजी जीतू की मां बोली- अगर बेटा दोषी मिला तो खुद मारूंगी गोली
पुलिस इंस्पेक्टर और युवक को गोली किस अंगल से मारी गई। इन सब सवालों के जवाब के लिए अब पुलिस सीन रीक्रिएट करेगी। हिंसा का सीन रीक्रिएट करने के लिए अभी पुलिस सोशल मीडिया व लोगों से मिले वीडियो को खंगालने में लगी हुई है। वहीं सेना जीतू फौजी को यहां उत्तर प्रदेश ला रही है, उससे भी पूछताछ कर मामले के सुलझने के आसार है।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी के वीडियो ने मचाया बवाल..
Dharmendra Malik,brother of army jawan named in #Bulandshar FIR:My brother is being trapped in some conspiracy,he's not involved in the killing of Inspector. I've evidence to prove that my brother wasn't present at the site where the incident took place. I request CM to help me. pic.twitter.com/AiaOTj146e
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2018
यह भी पढ़ें |
एटाः शहीद इंस्पेक्टर के पैतृक गांव तरगंवा में अंतिम संस्कार के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाःफौजी की गोली से गई इंस्पेक्टर सुबोध की जान..वायरल VIDEO ने उड़ाए होश
मामले में एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि हिंसा का वीडियो खंगालने के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे सख्ती से मामले की पूछताछ की जा रही है जिससे अब शीघ्र मामले की सच्चाई लोगों के सामने आएगी।