बुलन्दशहर: श्रदालुओं से भरी ट्रेवलर बस डंपर से टकराई, 7 श्रदालुओं की मौत, 30 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

श्रदालुओं से भरी ट्रेवलर बस के डंपर से टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 7 श्रदालुओं की मौत करीब 30 लोग घायल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रदालुओं से भरी ट्रेवलर बस डंपर से टकराई
श्रदालुओं से भरी ट्रेवलर बस डंपर से टकराई


बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में श्रदालुओं से भरी ट्रेवलर बस डंपर से टकराई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और करीब 30 लोग घायल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्रदालुओं की बस बुलन्दशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव भोपतपुर से निकली थी। सभी मृतक बुलंदशहर के थाना ककोड क्षेत्र के भोपतपुर गांव के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर: मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे सो रहे युवक को रौंदा, मौके पर मौत

बस में  30 से 35 लोग सवार थे, जो की वैष्णो देवी के लिए जा रहे थे। बस का एक्सीडेंट अंबाला के पास मोहना गांव के समीप हो गया। जिसमें से 7 लोगों की मृत्यु होने की बात बताई जा रही है। बाकी लोग काफी गंभीर स्थिति में है। परिवार और गांव के लोग हुए अंबाला के लिए रवाना।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बुलंदशहर में चार कुंतल नकली पनीर बरामद

हादसे में छह माह की मासूम दीप्ति समेत छह लोगों की मौत। जिनमें मनोज 42 वर्ष, सतवीर 46वर्ष, गुड्डी की मौत। इसके अलावा हादसे में घायल राजेन्द्र 50 वर्ष, कविता 37 वर्ष, वंश 15 वर्ष,सुमित 20वर्ष, शिवानी 23 वर्ष, आदर्श 4 वर्ष, राधिका, धीरज हैं। 










संबंधित समाचार