Budget 2024: 2024 के बजट को लेकर तस्वीरों में देखिए विरोधी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। पार्टी दिग्गजों के साथ-साथ आम जनमानस ने भी अपनी अप्रसन्नता जाहिर की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस पूरी रिपोर्ट को तस्वीरों से जानिए

कारपोरेट हितैषी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कि यह बजट आडंबर है। देश में गरीबी और महंगाई चरम पर है। यह कारपोरेट का हितैषी बजट है। इसमें गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है।’’

विदाई बजट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा का विदाई बजट है कोई भी बजट यदि विकास के लिए नहीं है या कोई भी विकास यदि जनता के लिए नहीं है वह व्यर्थ हैं।

बहुत छोटा और निराशाजनक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, कि यह बजट भाषण बहुत छोटा और निराशाजनक है। बहुत अधिक बयानबाजी थी। कई मुद्दों को छुआ नहीं गया। बेरोजगारी जैसे मुद्दे का उल्लेख ही नहीं किया गया।

असली बजट जुलाई में

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा कि असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है... हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े लेकिन...

बेरोजगारी और महंगाई चरम पर

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम बजट पर कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके।

जनता का मजाक

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अंतरिम बजट पर कहा, कि यह बजट रोजगार देता है क्या?.यह बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए है। इसने जनता का मजाक बनाया है।








संबंधित समाचार