Budget 2022-23: नए बजट को लेकर सीतारमण ने कहा, तेज रिबाउंड के साथ अर्थव्यवस्था की रिकवरी भारत के लचीलेपन को दर्शाती है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट पेश कर रही है। नए बजट को लेकर सीतारमण ने कहा ने कुछ खास बाते कही है। जानिए बजट का ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 February 2022, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि समग्र रूप से तेज रिबाउंड और अर्थव्यवस्था की रिकवरी भारत की मजबूत लचीलापन को दर्शाती है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कोरोना महामारी के प्रतिकूल स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए बजट 2022 की प्रस्तुति शुरू की। सीतारमण ने आज संसद को संबोधित करते हुए कहा "कुल मिलाकर तेज वापसी और अर्थव्यवस्था की रिकवरी भारत की मजबूत लचीलापन को दर्शाती है।"

वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।  ये वृद्धि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा अमृत काल के दौरान, हमारी सरकार का लक्ष्य भारत के लिए निर्धारित दृष्टिकोण को प्राप्त करना है। जैसा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा संबोधन में कहा गया था।