

यूपी के देवरिया में भाई ने बहन की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
देवरिया: जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना रुद्रपुर की है। मंगलवार देर रात भाई ब्रह्मा गुप्ता ने अपनी बहन रानी के सिर पर रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एएसपी विक्रमवीर ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे वादिनी सावित्री ने थाने में सूचना दी कि उनकी पुत्री रानी की हत्या उसके भाई ने कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जमा कर रही है।