रायबरेली: कोर्ट परिसर में युवक पर हमला, घायल

कोर्ट परिसर में एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला करके घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस हमले में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 6:34 PM IST
google-preferred

रायबरेली: दीवानी न्यायालय में एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला करके घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस हमले में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय का है। घटना गुरुवार करीब 1:00 बजे के आसपास की है। 

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय में पति पत्नी के बीच विवाद को लेकर दोनों पक्षों को फैमिली कोर्ट में बुलाया गया था। बंदी के अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे क्लाइंट और उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। जिसमें कोर्ट में उसकी आज पेशी थी।

इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने बात करने के बहाने युवक पर हमला कर दिया गया। घायल युवक गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है।

घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार करवा रहे राज सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ उसका मामला चल रहा था। जैसे ही मेरे वकील कहीं बात करने लगे। मौका पाते ही पत्नी के भाइयों ने उसके ऊपर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह लहूलुहान हो गया और वहीं पर गिर पड़ा, इतने में ही वहां पर वकीलों की भीड़ लग गई और घटना करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट परिसर में आज गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच मामले को लेकर फैमली कोर्ट में पेशी थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें युवक गिर गया और उसके चोट आ गई। इस मामले में किसी प्रकार के धारदार हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है। दूसरे पक्ष को कोतवाली में बिठाया गया है और मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है।