‘ब्रॉडवे रामलीला' 3डी मंच डिजाइन के साथ ‘संपूर्ण रामायण’ प्रस्तुत करेगी
‘ब्रॉडवे रामलीला’ संगीत, ध्वनि, नृत्यसंयोजन, प्रकाश व्यवस्था, मंच डिजाइन और वेशभूषा के मामले में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रामायण की गाथा को बुधवार से आकर्षक तरीके से सामने लाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: ‘ब्रॉडवे रामलीला’ संगीत, ध्वनि, नृत्यसंयोजन, प्रकाश व्यवस्था, मंच डिजाइन और वेशभूषा के मामले में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रामायण की गाथा को बुधवार से आकर्षक तरीके से सामने लाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यहां पीतमपुरा के नेताजी सुभाष प्लेस में ‘आर्यन हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित तीन घंटे की इस ‘संपूर्ण रामायण’ में भगवान राम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषक तक की पौराणिक गाथा को दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक 3डी मंच डिजाइन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
म्यूजिक सुनें, पड़ेगा स्वास्थ्य पर अच्छा असर
‘ब्रॉडवे रामलीला’ के गाने उदित नारायण, कैलाश खेर, कुमार विशु और जीतेंद्र सिंह जैसे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं और गाथा मुकेश खन्ना द्वारा सुनाई गई है।
‘ब्रॉडवे रामलीला’ के निर्माता राजेंद्र मित्तल ने कहा, ‘‘इस रामलीला में बहुत ही सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है ताकि चार वर्ष का बच्चा भी इसे आसानी से समझ सके। इस प्रस्तुति का मंच एवं ग्रामीण डिजाइन इतना भव्य है कि दर्शकों को ऐसा लगता है मानो वे स्वयं त्रेता युग में हों।’’
‘ब्रॉडवे रामलीला’ 23 अक्टूबर को समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें |
जानिए आखिर क्यों गिरफ्तार हुआ बिहार के इंटरमीडिएट का टापर?