बृजमनगंज: दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, हजारों एकड़ फसल जलमग्न, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, साथ ही किसानो की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, साथ ही किसानो की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है, जिससे आर्थिक तंगी का डर उन्हे सता रहा हैं। विभागीय उदासीनता के कारण बाढ़ बचाव व राहत कार्य का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बेलासपुर, शीतलपुर, मुड़ियारी, कठहवा, गुजरौलिया, कोमरा, सोनाबंदी, महाव ,घोड़पुरवा सहित अन्य गांव में ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नदी पर बांधो की मरम्मत न होने से बांध जर्जर होने के साथ ही कटान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जो कभी भी टूट कर गांव को अपने आगोश में लेकर तबाही मचा सकते है। 

ग्रामीणों की माने तो किसी भी तरह का बचाव राहत कार्य की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नही की गयी ग्रामीणों ने डायनामाइट न्यूज से अपनी समस्या को साझा किया।

आपको बता दे उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में बाढ़ का पानी भर गया है मुड़ियारी में मुख्य मार्ग पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा केवल कागजों में बाढ़ बचाव व राहत कार्य चल रहे है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं। 










संबंधित समाचार