हिंदी
यौन शोषण के मामले में अदालत से दोष साबित होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह का पहला बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत ने दो मामलों में आरोप साबित कर दिये है। सजा पर सुनवाई 21 मई होगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अदालत के इस फैसले पर बृजभूषण शरण सिंह का पहला बयान सामने आया है।
#नईदिल्ली यौनशोषण में आरोप साबित होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह का पहला बयान आया सामने, देखिये क्या बोले#BrijBhushanSharanSingh #RouseAvenueCourt #SexualExploitation pic.twitter.com/cyYqA3MAkz
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 10, 2024
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि "प्रथम दृष्टया कोर्ट ने आज आरोप तय कर दिए हैं। एक मामले को छोड़कर बाकी मामलों में आरोप तय कर दिए हैं। मैं न्यायपालिका के फैसले का स्वागत करता हूं और अब मेरे लिए दरवाजे खुल गए हैं।“
शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ तीन धाराओं में आरोप तय किये हैं।
कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354 ए और 506 (1) के तहत आरोप तय किये हैं।
No related posts found.