

जम्मू-कश्मीर गंदेरबल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर: गंदेरबल जिले में कंगन सोनमर्ग सड़क पर एक भयानक दुर्घटना में तीन पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह दुखद घटना गुंड कंगन इलाके में उस समय हुई जब एक टोयोटा इटियोस बस, जो पर्यटकों के एक समूह को ले जा रही थी, सड़क पर एक अन्य वाहन से टकरा गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बस तेज गति में थी जिससे बस का नियंत्रण खो गया। दुर्घटना के बाद तुरंत बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है, और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।