Breaking News: दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2025, 9:48 AM IST
google-preferred

दिल्ली-NCR: दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। एक ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों में दहशत पैदा कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन धमकी देने वाले व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, ताजा धमकी भरा ई-मेल दिल्ली और नोएडा के कुछ स्कूलों को भेजा गया। जब स्कूल प्रशासन ने धमकी देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान मयूर विहार फेज-1 स्थित अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर की जांच की गई।

हालांकि, स्कूल में बम या किसी भी प्रकार की असामान्य वस्तु नहीं पाई गई। फिर भी, स्कूल प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए। पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता, एसएचओ पांडव नगर और पीएस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर की गहन जांच की। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमकी किसने भेजी है।

पुलिस का कहना है कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया है। यह धमकी किसी साइबर आतंकवादी या किसी शरारती तत्व द्वारा भेजी गई हो सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।