आगरा में भीषण हादसा: डंपर और कैंटर की टक्कर में लगी आग, पलक झपकते ही जिंदा जला युवक
ग्वालियर हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक ददर्नाक हादसा हुआ, जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा: मंगलवार सुबह ग्वालियर हाईवे पर सैयां बिजलीघर के पास एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय निशांत की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 5:00 बजे उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे कैंटर से टकरा गया और टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डंपर चला रहे निशांत के पैर ड्राइविंग सीट में फंस गए और वह अंदर से बाहर नहीं निकल पाया। हादसे की जानकारी डंपर मालिक लोकेंद्र ने पुलिस को दी।लोकेंद्र मूलरूप से राजस्थान के मनिया जिले का रहने वाला है।
कब और कैसे हुआ हादसा?
आगरा से ग्वालियर की तरफ खाली डंपर लेकर लोकेंद्र और निशांत जा रहे थे। लोकेंद्र ने बताया कि निशांत नया चालक था, इसलिए उसने खाली डंपर पर उसे अभ्यास का मौका दिया। जब वे सैयां बिजलीघर के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। अनुभव की कमी के कारण निशांत डंपर को नियंत्रित नहीं कर पाया और पीछे से टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
Agra Crime: संदिग्ध हालात में युवती की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पढ़ें पूरी खबर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि निशांत के पैर सीट में फंस गए। लोकेंद्र ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीट काटने के लिए कटर मंगवाया गया, लेकिन इससे पहले ही डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग की चपेट में आया डंपर
डंपर में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। फंसा हुआ निशांत अंदर ही जिंदा जल गया। जब तक आग पर काबू पाया गया और उसे बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक घंटे तक हाईवे पर जाम
यह भी पढ़ें |
आगरा में चलती कार बनी आग का गोला, जानिए कार सवारों ने कैसे बचाई जान
हादसे के चलते आगरा से ग्वालियर जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल एक तरफ से यातायात चालू कराया, लेकिन दूसरी ओर भी वाहन फंसने लगे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद डंपर को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
कैंटर चालक मौके से फरार
हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है और मृतक निशांत के परिजनों को सूचना दी गई है।