Bomb Threat: ‘सभी CRPF स्कूलों को बम से उड़ा देंगे’, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप

दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम धमाके के बाद अब देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 2:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रोहिणी (Rohini) में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के पास बम विस्फोट (Bomb Blast) के बाद अब देशभर के अन्य राज्यों में सीआरपीएफ स्कूलों में बम विस्फोट को लेकर धमकी (Bomb Threat) दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देशभर के CRPF स्कूलों को ईमेल के जरिये यह धमकी दी गई है। इनमें से दो स्कूल दिल्ली (Delhi) और एक हैदराबाद (Hyderabad) में हैं। हालांकि ईमेल (E-Mail) के फर्जी (Fake) होने का संदेह है। इसके बावजूद ताजा धमकी ने दिल्ली समेत सभी स्कूलों में दहशत फैला दी है। माना जा रहा है कि यह ईमेल किसी ने दहशत फैलाने के लिए किया है। इनमें से दो स्कूल दिल्ली और एक हैदराबाद में हैं।

स्कूलों को खाली कराने को कहा

खास बात है कि ई-मेल भेजने वालों ने मेल को लिस्टेड स्कूल के कमरों में नाइट्रेट आधारित आईईडी ब्लास्ट करने की बात कही है। ईमेल भेजने वाले ने सुबह 11 बजे से पहले सभी स्कूलों को खाली करने के लिए भी कहा है। दिल्ली के रोहिणी में सी.आर.पी.एफ. स्कूल में पहले ही धमाका हो चुका है। इस धमाके को लेकर अभी भी सुरक्षा एजेंसिया अभी भी कुछ ठोस जानकारी नहीं हासिल कर पाई हैं। इसे अब भी रहस्यमय विस्फोट बताया जा रहा है। इस मामले में आरोपी अभी भी फरार हैं।

रोहिणी ब्लास्ट का खालिस्तानी लिंक

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि वे रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल में हुए विस्फोट के लिए खालिस्तानी लिंक की जांच कर रहे हैं। इसने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर प्लेटफॉर्म पर कथित सोशल मीडिया पोस्ट में विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले समूह के बारे में जानकारी मांगी है।