Bomb Threat: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम मौके पर

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्कवायड दस्ता मौके पर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।