Bollywood: चिरंजीवी के साथ तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है सलमान खान, ऐसी होगी फिल्म

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अब जल्द ही तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है। सलमान साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगू इंडस्ट्री एंट्री करेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2022, 6:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अब जल्द ही तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है। सलमान साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ तेलुगू इंडस्ट्री एंट्री करेंगे। सलमान खान चिरंजीवी, नयनतारा और राम चरण स्टारर फिल्म 'गॉडफादर' के साथ तेलुगू सिनेमा में अपनी शुरुआत करेंगे।

इस बात जानकारी खुद चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दी है। बुधवार को चिरंजीवी अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो सलमान का स्वागत करते हुए दिख रहे है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा "वेलकम अबोर्डिंग #गॉडफादर, भाई @BeingSalmanKhan!"

उन्होंने आगे लिखा "आपकी एंट्री ने सभी को एक्साइटेड कर दिया है और एक्साइटमेंट को नेस्ट लेवल पर ले गया है। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक परम आनंद है। आपकी उपस्थिति निस्संदेह दर्शकों को एक शानदार मैजिकल #KICK देगी। @jayam_mohanraja @AlwaysRamCharan,"।

फिल्म में सलमान खान के किरदार को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म में उनका कैरेक्टर कैसा होगा और कहानी में कैसा प्रभाव डालेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि 'गॉडफादर'  साल 2019 आई ब्लॉकबस्टर मालयालम फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगु रीमेक है। 'गॉडफादर' का निर्देशन मोहन राजा करेंगे।