

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कोरियन फिल्म के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कोरियन फिल्म के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood- बूसान फिल्म महोत्सव में प्रस्तुति देंगे रहमान
सलमान खान इस समय फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद सलमान फिल्म इंशाल्लाह में काम करने वाले थे लेकिन फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी। सलमान ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में ज्यादा समय नहीं लगे। चर्चा है कि सलमान एक कोरियन फिल्म ‘आउटलॉज़’ का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood- दंबग 3 को लेकर बेहद उत्साहित हैं सलमान खान, वजह है ये
‘आउटलॉज़’ में एक्शन तो है ही, साथ ही ऐसी कहानी और किरदार है जो सलमान की पर्सनॉलिटी को मैच करेगा। कहा जा रहा है कि फिल्म को हिंदी में बनाने के राइट्स खरीद लिए गए हैं और फिलहाल फिल्म को भारतीय दर्शकों की पसंद के अनुरूप लिखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान के पिता सलीम खान भी स्क्रिप्ट में रूचि ले रहे हैं और उन्होंने भी कुछ सुझाव दिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। फिलहाल तेजी से काम किया जा रहा है ताकि ईद 2020 तक फिल्म रिलीज हो। (वार्ता)