Bollywood: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा, मिली Y+ सिक्युरिटी, जानिये पूरा मामला

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों हैं। महाराष्ट्र सरकार ने सुपरस्टार की सुरक्षा को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2022, 4:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक सलमान खान एक बार फिर से सुर्खियों में है। सलमान को लेकर एक ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने सुपरस्टार की सुरक्षा को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है। 

मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने सलमान की सुरक्षा को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है। इससे पहले सलमान को मुंबई पुलिस द्वारा नियमित पुलिस सुरक्षा दी जाती थी, लेकिन अब Y+ सुरक्षा कवर के कारण उनके पास हर समय चार सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रहेंगे।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा का खर्च सलमान खुद उठाएंगे।

मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को धमकी मिलने के बाद लगातार उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान से पहले अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी एक्स-श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जिसका अर्थ है कि उनकी सुरक्षा में पाली में तीन सुरक्षा अधिकारी होंगे।