Bollywood: बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, 3 महीने की बेटी से जुड़ी खोला ये राज

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि उनकी बेटी देवी का जन्म हृदय में एक विकृति के साथ हुआ था और तीन माह की आयु में उसके हृदय की सर्जरी करानी पड़ी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 August 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि उनकी बेटी देवी का जन्म हृदय में एक विकृति के साथ हुआ था और तीन माह की आयु में उसके हृदय की सर्जरी करानी पड़ी।

बसु ने नवंबर 2022 में अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बसु (44) ने शनिवार को अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा कि बच्ची को जन्म देने के तीन दिन बाद, चिकित्सकों ने उनसे कहा कि उनकी बेटी के हृदय में दो छेद हैं।

बसु ने कहा, ‘‘हमारा सफर किसी सामान्य माता-पिता से अलग रहा है।...बच्ची के जन्म के तीसरे दिन मुझे पता चला कि मेरी बेटी के जन्म के समय से ही उसके हृदय में दो छेद हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि मैं इसे साझा नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे साझा कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसी कई माताएं हैं जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की, और उन माताओं को ढूंढना बेहद मुश्किल था...।’’

बसु ने कहा कि वह और उनके पति एवं अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने जब अपनी बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जाना, तब वे स्तब्ध रह गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारी स्थिति सामान्य हो गई है। अब उसे छुट्टियों पर ले जाना, किसी मित्र के घर ले जाना बहुत अच्छा लगता है।’’

Published : 
  • 7 August 2023, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement