Bollywood: अपनी डेब्यू फिल्म का रीमेक बनाएंगे अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। अजय ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2019, 12:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। अजय ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर के साथ बॉलीवुड में 100 फिल्मों की जर्नी पूरी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: BALA Box Office Collection दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा "बाला" का जादू, जानें दो दिन में कमाए कितने करोड़ 

अजय ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ के रीमेक के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे का रीमेक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा मैंने इसको बदले हुए वक्त के हिसाब से अलग तरीके से प्रजेंट करने के बारे में सोच रखा है। मैं इसे किसी के साथ को-प्रोड्यूस करूंगा। मैं किसी फ्रेश फेस की तलाश में भी हूं। अप्रोच अलग होगी लेकिन इमोशनल टेक्स्चर वैसा ही होगा। (वार्ता)